बोफोर्स मामले में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में अहम सुनवाई

Last Updated 02 Feb 2018 02:26:15 AM IST

राजनीतिक तौर पर संवेदनशील बोफोर्स मामले पर दो फरवरी शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में एक अहम सुनवाई होनी है.


उच्चतम न्यायालय में बोफोर्स मामले की अहम सुनवाई शुक्रवार को.

इस मामले में भाजपा के एक नेता से कहा गया है कि वह स्पष्ट करें कि उन्होंने किस हैसियत से तीसरे पक्ष के तौर पर इस मामले में याचिका दायर की है.

साल 2014 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके वकील अजय अग्रवाल ने एक अर्जी दायर कर यह मांग भी की है कि भारत के प्रधान न्यायाधीर्श सीजेआई दीपक मिश्रा इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लें.

दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अग्रवाल की ओर से दायर अपील पर शुक्रवार को न्यायमूर्ति मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड की पीठ में सुनवाई होनी है. उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में सभी आरोपियों के खिलाफ सभी आरोप रद्द कर दिए थे.

बीते 16 जनवरी को पीठ ने अग्रवाल से कहा था कि वह यह बताएं कि उन्होंने किस हैसियत से अपील दायर की है और किसी तीसरे पक्ष के कहने पर मामले की सुनवाई कैसे की जा सकती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment