बजट सत्र से पूर्व रविवार को सर्वदलीय बैठक

Last Updated 27 Jan 2018 10:19:12 PM IST

संसद के बजट सत्र से पहले रविवार को दो सर्वदलीय बैठकें आयोजित की जाएंगी. बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सरकारी सूत्रों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.


संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार (फाइल फोटो)

सूत्र ने कहा कि संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने शाम चार बजे सभी दलों की एक बैठक बुलाई है, वहीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी शाम 7:30 बजे एक बैठक बुलाई है, जिसके बाद रात्रिभोज होगा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत होगी. राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद कोविंद पहली बार संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय बजट एक फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा. नौ फरवरी से सत्र में अवकाश घोषित होगा.



बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च से शुरू होगा, जो छह अप्रैल तक चलेगा.

इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक लाए जाएंगे, जिसमें पिछड़े वर्गों के लिए आयोग और तीन तालक विधेयक शामिल हैं.

लोकसभा में पारित होने के बाद मुस्लिम महिला विधेयक राज्यसभा में अटक गया है. इसके साथ ही संविधान (123वां संशोधन) विधेयक, 2017, जो ओबीसी आयोग की संवैधानिक स्थिति का प्रस्ताव देता है, लोकसभा में पारित नहीं हो सका था. राज्यसभा द्वारा किए गए संशोधन के साथ सरकार ने इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया था.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment