राहुल की पंक्ति विवाद को लेकर भाजपा ने कहा, ‘‘हमारे नेताओं को विशिष्ट दीर्घा में जगह तक नहीं देते थे’’

Last Updated 27 Jan 2018 05:49:01 AM IST

गणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पीछे की पंक्ति में बैठाने को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया तो भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व प्रमुखों को तो विशिष्ट दीर्घा में जगह भी नहीं दी जाती थी.


गणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीछे की पंक्ति में.

राहुल राजपथ पर आयोजित समारोह में छठी पंक्ति में बैठे थे, जिस पर विपक्षी दल ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

इस पर जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा, ‘‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के कार्यकाल में गणतंत्र दिवस समारोह में भाजपा अध्यक्ष के तौर पर राजनाथ जी और नितिन गडकरी जी को कहां बैठाया जाता था.’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में भाजपा नेताओं को विशिष्ट दीर्घा में बैठने की जगह नहीं दी जाती थी, ‘‘ लेकिन भाजपा स्वस्थ लोकतंत्र में विश्वास रखती है, वह कांग्रेस जितना नीचे नहीं गिर सकती.’’

सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक विपक्ष के नेता को सातवीं पंक्ति में सीट दी जाती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment