वायु सेना के गरुड कमांडो ज्योति प्रकाश निराला मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित

Last Updated 26 Jan 2018 11:50:43 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोंविंद ने जम्मू कश्मीर में एक अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराने वाले भारतीय वायु सेना के गरुड कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया .


निराला मरणोपरांत अशोक चक्र

राजपथ पर 69वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आंखें में गर्व का भाव लिये कमांडो निराला की पत्नी सुषमानंद और मां मालती देवी ने राष्ट्रपति से सम्मान ग्रहण किया .
     
अशोक चक शांतिकाल में दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है.


     
निराला ने जम्मू-कश्मीर के हाजिन इलाके में पिछले साल नवंबर में आतंकियों के साथ मुठभेड में अकेले ही दो आतंकियों को मार गिराया था लेकिन इस दौरान कमांडो निराला घायल हो गए और बाद में वीरगति को प्राप्त हुए .  
        
उस मुठभेड में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया था.जिसमें लश्कर-ए-तैयबा आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा भी शामिल था.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment