रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

Last Updated 26 Jan 2018 06:48:56 AM IST

रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से पुरस्कृत किया गया.


रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

पश्चिम रेलवे के राजेन्द्र कुमार मलिक को पुलिस पदक से  पुरस्कृत किया गया. सुमति शांडिल्य (डीआईजी, रेलवे बोर्ड), आलोक बोहरा (डिप्टी सीएससी, पश्चिम रेलवे), राकेश कुमार पांडेय (एएससी-पश्चिम  रेलवे), केपी जेम्स (एएससी-7बटालियन), शिरीश सदानंद डांगे (सब इंस्पेक्टर-सेंट्रल रेलवे), धनराज गोमांजी (हेड कांस्टेबल-सेंट्रल रेलवे), नंदलाल (हेड कांस्टेबल-उत्तर पश्चिम रेलवे), साधुराम सिधर (हेड कांस्टेबल-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे), तरुण कुमार पन व स्वपन नायक (हेड कांस्टेबल पूर्व रेलवे), ओमप्रकाश (इंस्पेक्टर- उत्तर रेलवे), जयचंद शर्मा (असि. सब इंस्पेक्टर- उत्तर रेलवे) और प्रदीप कुमार गुप्ता (डीआईजी) जेआर आरपीएफ एकेडमी लखनऊ को राष्ट्रपति पुलिस पदक से पुरस्कृत किया गया है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment