भारत और पाकिस्तान के सीमा अधिकारियों ने की बैठक

Last Updated 25 Jan 2018 07:49:27 PM IST

भारत और पाकिस्तान के सीमा अधिकारियों ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के सुचेतगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक फ्लैग मीटिंग की.


भारत और पाक के सीमा अधिकारियों ने की बैठक (फाइल फोटो)

पाकिस्तान की ओर से बैठक के लिए अनुरोध के बाद भारत की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजर के सेक्टर कमांडरों के बीच जम्मू एवं कश्मीर के सुचेतगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई.

भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व क्रमश: बीएसएफ के उप महानिरीक्षक पी. एस. धीमान और चेनाब रेंजर्स के ब्रिगेडियर अमजद हुसैन ने किया.

इस साल सेक्टर कमांडरों के बीच यह पहली फ्लैग मीटिंग थी. अंतिम बैठक पिछले साल 29 सितंबर को हुई थी.

गुरुवार को हुई यह बैठक हाल में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोनों तरफ से हुई भारी गोलीबारी के बाद हुई है.



जानकार सूत्रों ने कहा कि बीएसएफ ने पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ के दो जवानों की हत्या करने पर कड़ी आपत्ति जताई और भारतीय गांवों, बेगुनाह नागरिकों और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाकर की गई बिना उकसावे की गोलीबारी की कड़ी निंदा की.

उन्होंने कहा, "बीएसएफ ने कड़े विरोध के साथ एक कठोर संदेश दिया है कि इस तरह की उत्तेजक कार्यो को बर्दाश्त और स्वीकार नहीं किया जाएगा."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment