भारत-आसियान संबंधों के 25 साल: शिखर सम्मेलन आज से

Last Updated 25 Jan 2018 08:59:43 AM IST

राजधानी दिल्ली में आज से शुरू हो रहे भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दस आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच चुके हैं.


भारत-आसियान संबंधों के 25 साल: शिखर सम्मेलन आज से

इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले ये सभी दसों राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि भी होंगे.

इन नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नौ द्विवपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज वियतनाम के प्रधानमंत्री नूयेन जुआन, फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ डुटेर्टे, म्यामांर की स्टेट काउंसर आंग सान सू की के अलावा थाईलैंड सिंगापुर और ब्रूनेई के नेताओं से बातचीत करेंगे.

जबकि पीएम कल यानी शुक्रवार को इंडोनेशिया, लाओस और मलेशिया के नेताओं से बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आसियान देशों के नेताओं के साथ होने वाली इस बैठक में आतंकवाद के अलावा सुरक्षा संपर्क बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है.

सभी 10 नेता आज इंडिया आसियान कमेमरेटिव समिट में भी हिस्सा लेंगे.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment