'पद्मावत' से कुछ दृश्य हटाने की याचिका पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

Last Updated 25 Jan 2018 04:59:42 AM IST

गुरुवार को रिलीज के लिए तैयार विवादित फिल्म 'पद्मावत' में एक वकील द्वारा कुछ दृश्य हटाने की अपील पर सर्वोच्च न्यायालय 29 फरवरी को सुनवाई करेगा.


सर्वोच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी.वाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता एम.एल शर्मा द्वारा याचिका की सुनवाई 29 जनवरी को करने का आदेश दिया है.

याचिकाकर्ता ने न्यायालय के 20 नवंबर 2017 के उस आदेश का उल्लेख करते हुए अपील की है कि अदालत ने फिल्म पद्मावती के छह दृश्यों को यह कहते हुए हटा दिया था कि ये समाज की एकता को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

इन दृश्यों में रानी पद्मावती और उनके आस-पास घटी घटनाओं का उल्लेख हुआ है.

न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए शर्मा ने कहा कि अगर फिल्म के छह दृश्य समाज के लिए नुकसानदेह मानकर हटाए जा सकते हैं तो फिल्म 'पद्मावत' के सारे दृश्य हटा दिए जाने चाहिए क्योंकि वे समाज में विसंगति फैला रहे हैं.

अदालत के आदेश को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अदालत द्वारा हटाए गए छह दृश्यों को दोबारा उपयोग में नहीं लिया जा सकता तो 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में वही दृश्य दोबारा शामिल क्यों किए गए हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment