भारत, वियतनाम को पेट्रोलियम क्षेत्र में सहयोग बढाने की जरूरत: राष्ट्रपति

Last Updated 24 Jan 2018 09:18:09 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज जोर देकर कहा कि भारत-वियतनाम के बीच रिश्ते प्रगाढ हो रहे हैं और दोनों देशों को तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग बढाने की जरूरत है.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुएन शुआन फुक का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया.

वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुएन शुआन फुक का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए कोविंद ने कहा, ''हमें 2020 तक 15 अरब डालर के व्यापार का लक्ष्य हासिल करने को लेकर अपने प्रयास दोगुना करने की जरूरत है.''

उन्होंने कहा कि भारत अपनी कंपनियों को वियतनाम में औषधि, सौर, शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश के अवसर की संभावना तलाशने के लिये प्रतिबद्ध है.

राष्ट्रपति ने कहा, ''हमें मित्र देशों में त्रिपक्षीय सहयोग समेत अन्य माध्यमों तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग बढाने की जरूरत है.''



उन्होंने वियतनाम के प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा, ''भारत गणतंत्र दिवस पर अतिथि के रूप में उनकी मेजबानी कर काफी प्रसन्न है.''

भारत की आसियान देशों के साथ भागीदारी के 25 साल पूरे होने के मौके पर यहां समारोह आयोजित किये जा रहे हैं.

राष्ट्रपति ने कहा कि वियतनाम भारत के लिये आसियान में एक तरजीही भागीदार है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment