बदरीनाथ मंदिर के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे

Last Updated 22 Jan 2018 04:57:57 PM IST

विश्व प्रसिद्ध हिंदू धाम बदरीनाथ मंदिर के कपाट छह माह के शीतकालीन विश्राम के बाद इस साल 30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोल दिये जायेंगे.


बदरीनाथ मंदिर (फाइल फोटो)

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आज नरेंद्र नगर में टिहरी राज परिवार के पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने परंपरागत पूजा अर्चना के बाद भगवान बदरीनाथ मंदिर खुलने का शुभ मुहूर्त निकाला. 

उनियाल ने महाराजा मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली और गृह नक्षत्रों की दशा देखकर बताया कि विश्व प्रसिद्ध भगवान बदरीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को मीन लग्नानुसार ब्रह्ममुहूर्त में चार बजकर 30 मिनट पर भक्तों के लिए खोले जाएंगे.

बसंत पंचमी के पर्व पर नरेंद्रनगर राजमहल को फूल-मालाओं से सजाया गया था.

इस मौके पर महाराजा मनुज्येंद्र शाह ने कहा कि पवित्र बदरीनाथ धाम हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है जिसे शास्त्रों में मोक्ष धाम माना गया है.

भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर के खुलने का मुहूर्त निकाले जाने के अवसर पर महारानी और टिहरी सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणश गोदियाल, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह आदि मौजूद थे.

गढ़वाल हिमालय में स्थित बदरीनाथ सहित चारों धाम शीतकाल में भारी बर्फबारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में खोले जाते हैं.

गढ़वाल की आर्थिक रीढ़ माने जाने वाली छह माह की इस वार्षिक चार धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक इनके दर्शनों को पहुंचते हैं.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment