गणतंत्र दिवस पर भारत अपनी एक्ट ईस्ट पॉलिसी का प्रदर्शन करेगा: रक्षा मंत्री

Last Updated 22 Jan 2018 04:09:31 PM IST

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट नीति वास्तविकता में आकार ले रही है और गणतंत्र दिवस समारोह में दस आसियान नेताओं की मौजूदगी से निश्चित रूप से यह नीति दिखेगी.


रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली छावनी स्थित एनसीसी के रिपब्लिक डे कैंप की अपनी यात्रा के दौरान मीडिया के एक सवाल के जवाब में गणतंत्र दिवस पर भारत अपनी एक्ट ईस्ट पॉलिसी का प्रदर्शन करने को कहा.

निर्मला ने कहा, ''प्रधानमंत्री की इच्छा थी कि पूर्व की तरफ देखो की नीति अब एक्ट ईस्ट नीति हो जाए, सच में मूर्त रूप ले रही है.''

उन्होंने कहा, ''गणतंत्र दिवस समारोह में आसियान के दस नेताओं की मौजूदगी के साथ भारत निश्चित रूप से एक्ट ईस्ट नीति का प्रदर्शन करेगा.''

संघर्ष विराम उल्लंघनों के बारे में पूछे जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा, ''आज एनसीसी शिविर और गणतंत्र दिवस के बारे में बात करेंगे.''



दस आसियान देशों के नेता इस बार 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.

इससे पहले निर्मला ने कैंप में आयोजित एक समारोह में रक्षा मंत्री पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment