ओम प्रकाश रावत नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त

Last Updated 22 Jan 2018 01:21:47 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत को देश का नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया.


ओम प्रकाश रावत नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त (फाइल फोटो)

एक आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाया गया है.

रावत मंगलवार को कार्यभार संभालेंगे. वह अचल कुमार जोति का स्थान लेंगे, जो सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

रावत मध्य प्रदेश काडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर हैं. उन्हें अगस्त 2015 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था.

लवासा भी मंगलवार को पद संभालेंगे. निर्वाचन आयोग में एक अन्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा हैं.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment