महबूबा मुफ्ती की अपील- जम्मू कश्मीर को जंग का अखाड़ा नहीं, दोस्ती का पुल बनाइए

Last Updated 21 Jan 2018 02:11:45 PM IST

जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दोनों देशों से शांति की अपील की है.


जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

बारामूला में पुलिस कॉन्स्टेबल पासिंग आउट परेड के दौरान रविवार को महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस वक्त बॉर्डर पर खून की होली चल रही है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश विकास के रास्ते पर जा रहा है, लेकिन हमारे राज्य में ठीक इसका उल्टा हो रहा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान से शांति की अपील करते हुए कहा, "मैं पीएम मोदी और पाकिस्‍तान से गुजारिश करती हूं कि जम्‍मू-कश्‍मीर को जंग का अखाड़ा मत बनाइए, दोस्‍ती का पुल बनाइए.

इस दौरान उन्होंने नए पुलिस कांस्टेबल को संबोधित करते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर पुलिस का काम सबसे कठिन है क्योंकि आपके सामने बड़ी चुनौती है. कानून व्यवस्था को बहाल करते वक्त आपको अपने लोगों से ही सामना करना पड़ेगा. ऐसे वक्त में अपने धैर्य से उन चुनौतियों से पार पाना होगा."

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment