पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ जवान शहीद, 2 नागरिक भी मरे

Last Updated 19 Jan 2018 04:49:03 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजरों की अंधाधुंध गोलबारी व गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया. दो नागरिक भी मारे गए, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं.




पाक गोलीबारी में BSF जवान शहीद (फाइल फोटो)

पुलिस ने कहा कि सांबा जिले में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.

जम्मू जिले के आर.एस. पुरा सेक्टर के अर्निया में नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बना कर की गई पाकिस्तानी गोलाबारी और गोलीबारी में दो नागरिक भी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए.

घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने शुक्रवार को जम्मू, सांबा और कठुआ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगी बीएसएफ की 20 चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की.

एक पुलिस सूत्र ने कहा, "गोलीबारी व गोलाबारी सुबह 6.40 बजे शुरू हुई और चार घंटे से ज्यादा समय तक चलती रही. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया."

प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास के इलाकों में स्थित सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

खबरों में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे तीन जिलों के गांवों के निवासियों में दहशत का माहौल है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment