जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने गांवों को बनाया निशाना, गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत

Last Updated 19 Jan 2018 11:29:05 AM IST

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा और अर्निया सेक्टर, सांबा के रामगढ़ सेक्टर और कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आज तड़के गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की.


पाक ने गांवों को बनाया निशाना, गोलीबारी में दो की मौत

इसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के आज तड़के आर एस पुरा और अर्निया सेक्टर में गोलीबारी की जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.  अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. 

पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई इस गोलीबारी में मारे गए लोगों की पहचान अर्निया सेक्टर की बचनो देवी(50) और आर एस पुरा सेक्टर के साहिल(25) के रूप में की गई है. गोलीबारी में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से अर्निया सेक्टर में की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. 

गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के के शर्मा ने कल अपने एक बयान में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में नियांण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थिति काफी तनावपूर्ण है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment