सीजेआई ने की चारों जजों से मुलाकात, नहीं सुलझा विवाद

Last Updated 19 Jan 2018 05:32:17 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने बृहस्पतिवार को चीफ जस्टिस से मुलाकात की.


चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा (file photo)

सीजेआई के कामकाज के तरीकों से नाराज चार वरिष्ठ न्यायाधीशों के सार्वजनिक बयान के एक सप्ताह बाद भी विवाद खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को सुबह नाराज जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को रोस्टर ( केसों का आवंटन) को लेकर एक प्रस्ताव दिया.

इस प्रस्ताव में बताया गया कि संवेदनशील मामलों का आवंटन कैसे किया जाए. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और चार जजों के बीच मीटिंग करीब 30 मिनट चली.

आधा घंटे तक चली इस मीटिंग में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने सभी चारों नाराज जजों को भरोसा दिया कि वह प्रस्ताव पर गौर करेंगे. मीटिंग सौहार्दपूर्ण रही और अगले हफ्ते सोमवार को फिर से एक बार मीटिंग हो सकती है. इस मीटिंग में सभी नाराज चारों जज शामिल हुए थे.

इस हफ्ते में दूसरी बार विवाद को लेकर बैठक हुई है. मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा व चारों प्रेस कन्फ्रेंस करने वाले नाराज जज जस्टिस जे चेलामेर, जस्टिस मदन लोकुर, जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल हुए थे.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment