नेतन्याहू ने भारत-इसाइल संबंधों में यहूदी समुदाय के योगदान की तारीफ की

Last Updated 19 Jan 2018 05:20:54 AM IST

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत और इसाइल के संबंधों को मजबूत बनाने में यहूदी समुदाय की भूमिका की सराहना की.


मुंबई में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बॉलीवुड एक्टर्स के साथ सेल्फी लेते हुए.

मुंबई के मशहूर ताज होटल में यहूदी समुदाय के लोगों से बातचीत करते हुए नेतन्याहू ने यहूदी संस्कृति को संजोकर रखने में उनकी तारीफ की.

उन्होंने भारत-इसाइल संबंधों को मजबूत बनाने में समुदाय के लोगों का आभार प्रकट किया.

नेतन्याहू ने कहा कि उनको सूचित किया गया है कि भारतीय सेना में कई यहूदी लोगों ने भी भाग लिया.

‘इंडियन ज्यूश फैडरेशन’ के प्रमुख जोनाथन सोलोमन ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के एक दूसरे के देश में दौरे भारत में रहने वाले यहूदियों के लिए महत्वपूर्ण हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment