भारत, इजरायल के बीच नौ समझौतों पर लगी मुहर

Last Updated 15 Jan 2018 02:53:37 PM IST

भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा और ऊर्जा क्षेत्र समेत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए नौ समझौते हुए.


भारत, इजरायल के बीच हुए नौ समझौते

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गहन बातचीत हुई. उसके बाद ये समझौते किए गए.

दोनों प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत की. इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के उनके वरिष्ठ सहयोगी भी थे.

उन्होंने साझा हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की.

अपने भारत दौरे के दौरान नेतन्याहू अहमदाबाद और मुंबई भी जाएंगे. वह छह दिवसीय दौरे पर कल ही भारत आए हैं.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment