सुप्रीम कोर्ट के चारों वरिष्ठ जज अदालत पहुंचे, शुरू किया काम

Last Updated 15 Jan 2018 12:19:12 PM IST

हाल में अभूतपूर्व संवाददाता सम्मेलन कर मामलों के बंटवारे का मुद्दा उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चारों वरिष्ठ जज आज अदालत की कार्यवाही में शामिल हुए और अपना नियमित कार्य शुरू किया.


SC के चारों वरिष्ठ जजों ने शुरू किया काम (फाइल फोटो)

जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने 12 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन के बाद सुप्रीम कोर्ट में सप्ताह के पहले दिन अपना अपना नियमित कामकाज शुरू किया.

पत्रकारों के साथ बातचीत में इन जजों ने सुप्रीम कोर्ट में मामलों के बंटवारे समेत कुछ मुद्दों को उठाया था और कहा था कि ऐसे कुछ मुद्दे हैं जो देश की सबसे बड़ी अदालत को प्रभावित कर रहे हैं.

कल भारत के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि इस संकट का जल्द समाधान निकाला जायेगा और सौहार्द कायम होगा.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment