कश्मीर: सुरक्षा बलों ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जैश के 5 आतंकियों और 7 पाक सैनिकों को मार गिराया

Last Updated 15 Jan 2018 10:10:53 AM IST

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बडी साजिश को नाकाम करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादियों को मार गिराया और 7 पाक सैनिकों को मार गिराया .


फाइल फोटो

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 5 आतंकवादी मारे गए हैं.

भारतीय सेना ने एलओसी पर भी एक बड़ी कार्रवाई की है.  सेना ने आज पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ ‘‘जवाबी कार्रवाई’’ कर 7 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया जबकि 4 अन्य को घायल कर दिया.

पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने पहले बताया था कि उरी सेक्टर के दुलांजा इलाके में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गए हैं.

पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद्य ने कहा था कि सेना, राज्य पुलिस तथा केन्द्रीय सशस पुलिस बल (सीएपीएफ) ने तड़के उरी सेक्टर के दुलाजना में एक संयुक्त अभियान चलाया जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ से सीमा के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादी मारे गये.  
             
डॉ. वैद्य ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें चार आतंकवादी मारे गये. उन्होंने कहा कि शुरुआती मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थे लेकिन बाद में एक और मारा गया.


         
उन्होंने कहा कि आतंकवादी सुरक्षा बलों के ऊपर फिदायीन हमले की योजना बना रहे थे.
    
डॉ वैद्य ने ट्वीट कर कहा‘‘जम्मू कश्मीर पुलिस/सेना/सीएपीएफ ने उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. चौथे आतंकवादी की तलाश जारी है.‘‘

       
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा‘‘हमने चौथे आतंकवादी को भी मार गिराया है. लड़कों ने काफी अच्छा काम किया है.‘‘

 भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के 7 सैनिकों को मार गिराया

भारतीय सेना ने आज पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ ‘‘जवाबी कार्रवाई’’ कर सात पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया जबकि चार अन्य को घायल कर दिया.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर यह कार्रवाई शनिवार की उस घटना के जवाब में की गई जिसमें राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जगलोटे इलाके में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की.’’

उन्होंने बताया, ‘‘जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सात सैनिक मारे गए जबकि चार अन्य घायल हो गए. ’’

एजेसिंयां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment