भारत और अमेरिका खुफिया, जंगी विमान उत्पादन में अहम करारों की कर सकते हैं घोषणा

Last Updated 13 Jan 2018 03:23:05 AM IST

नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा कि अमेरिका भारत के लिए किसी अन्य रक्षा उपकरण आपूर्तिकर्ता से कहीं ज्यादा बडा साझेदार है और दोनों पक्ष अगले साल खुफिया, निगरानी और जंगी विमान उत्पादन जैसे क्षेत्रों में अहम करारों की घोषणा कर सकते हैं.


नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर (file photo)

उन्होंने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में दीर्घकालिक स्थायित्व एवं सुरक्षा में वृद्धि के लिए रक्षा और आतंकवाद निरोधक मोचरें पर सहयोग अहम स्तंभ है.

नवंबर में अपना पदभार ग्रहण करने के उपरांत अपने पहले सार्वजनिक भाषण में उन्होंने कहा कि समान रूप से महत्वपूर्ण एक उद्देश्य भारत के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रदाता के तौर पर भारत के प्रति सहयोग जारी रखना है.
जस्टर ने कहा कि शायद अगले साल हम अहम करारों की घोषणा कर सकते हैं जिससे खुफिया, निगरानी, टोही मंचों , जंगी विमान उत्पादन जैसे क्षेत्रों सहयोग हो पाएगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment