पीएसएलवी सी-40 के सफल प्रक्षेपण पर पीएम मोदी ने की इसरो वैज्ञानिकों की प्रशंसा

Last Updated 12 Jan 2018 12:09:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएसएलवी सी-40 मिशन की सफलता के लिए आज इसरो के वैज्ञानिकों की प्रशंसा की...


फाइल फोटो

उन्होंने  कहा कि यह क्षण अंतरिक्ष कार्यवम में देश के ‘‘उज्ज्वल भविष्य’’ के साथ-साथ इसरो की उपलब्धियों को दिखाता है.

इसरो ने आंध प्रदेश में श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी40 रॉकेट से भारत की काटरेसेट 2 श्रृंखला का मौसम उपग्रह और 29 अन्य उपग्रहों का आज सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.



मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘इसरो द्वारा प्रक्षेपण उसकी शानदार उपलब्धियों और भारत के अंतरिक्ष कार्यवम के उज्ज्वल भविष्य को दिखाता है.’’


मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो और उसके वैज्ञानिकों को आज की उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी. उन्होंने इसे नव वर्ष का तोहफा करार देते हुए कहा कि अंतरिक्ष तकनीक में देश की यह प्रगति नागरिकों, किसानों और मछुआरों के लिए मददगार साबित होगी.


उन्होंने कहा कि भारत की सफलता से हमारे साझेदारों को भी मदद मिलेगी. एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘31 उपग्रहों में से आज प्रक्षेपित किए गए 28 उपग्रह छह अन्य देशों के हैं.’’

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment