तूतिंग मसला सुलझा लिया गया है : जनरल रावत

Last Updated 09 Jan 2018 02:07:59 AM IST

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश का तूतिंग मसला सुलझा लिया गया है.


सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (file photo)

कुछ दिन पहले ही भारतीय सीमा के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में चीनी सड़क निर्माण दल के सडक बनाने के प्रयासों को भारतीय सेना ने विफल कर दिया था.

रावत ने बताया कि अरुणाचल में दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच हुई एक सीमा कार्मिक बैठक (बीपीएम) में इस मुद्दे को सुलझा लिया गया.

उन्होंने बताया कि यह बैठक दो दिन पहले हुई थी. सेना प्रमुख के मुताबिक सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में चीनी सैन्य टुकड़ियों की तैनाती में भी काफी कमी देखी गई है.

चीनी सड़क निर्माण दल, तूतिंग में भारतीय क्षेत्र में एक किलोमीटर अंदर तक घुस आए थे. उन्होंने बताया कि वह रास्ता बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में  घुसे थे.

जनरल रावत ने यहां सैन्य प्रौद्योगिकी के बारे में एक सेमीनार में कहा कि सशस्त्र सेनाओं के हर क्षेत्र में आधुनिकीकरण की अत्यधिक जरूरत है क्योंकि भविष्य की लड़ाईयां बेहद प्रतिकूल परिस्थितियों और दुर्गम क्षेत्रों में लड़ी जाएंगी और हमें उनके लिए तैयार रहना है.

सेना प्रमुख ने साथ ही कहा कि सेनाओं का आधुनिकीकरण सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment