केन्द्र सरकार कृषि पर खर्च कर रही है 2,90,000 करोड़

Last Updated 06 Jan 2018 05:05:24 AM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण और कृषि क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है तथा इन पर 2,90,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है.


वित्त मंत्री अरुण जेटली (file photo)

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रेम सिंह चंदूमाजरा, दिवाकर रेड्डी, गोपाल रेड्डी और मोहम्मद सलीम के प्रश्नों के उत्तर में जेटली ने कहा कि कृषि क्षेत्र को सहयोग की जरूरत पड़ती है.

सरकार ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है.

ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र पर 2,90,000 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

किसानों की मदद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें किसानों की मदद के लिए प्रस्ताव भेजती हैं और केंद्र उन पर विचार करता है और फिर एक निश्चित अनुपात में मदद दी जाती है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment