अरूण जेटली ने तीन तलाक विधेयक मामले में कांग्रेस पर दोहरा मानदंड अपनाने का लगाया आरोप

Last Updated 03 Jan 2018 12:47:37 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने तीन तलाक विधेयक के मामले में कांग्रेस पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि लोकसभा में इस विधेयक को समर्थन देने के बाद अब विपक्षी पार्टी राज्यसभा में इसे अटकाने का प्रयास कर रही है.


भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली (फाइल फोटो)

भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि सरकार इस विधेयक पर चर्चा कराना चाहती है जिसमें तीन तलाक को दंडनीय अपराध घोषित करने का प्रस्ताव किया गया है. सरकार चाहती है कि इस पर जीएसटी विधेयक जैसी आमसहमति बनायी जाए.
     
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं को इस आशय की जानकारी दी.


कुमार ने जेटली को उद्धृत करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले में दोहरा मानदंड प्रदर्शित कर रही है. लोकसभा में समर्थन देने के बाद कांग्रेस अब राज्यसभा में इसे अटकाने का प्रयास कर रही है.
     
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मौजूद थे.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment