आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम को समन

Last Updated 02 Jan 2018 05:39:52 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को वर्ष 2007 के आईएनएक्स मीडिया को दी गई एफआईपीबी मंजूरी में कथित तौर पर अनियमितता से जुड़े धनशोधन के मामले में समन जारी किया है.


कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)

कार्ति चिदंबरम को 11 जनवरी को ईडी के मुख्यालय में उपस्थित होने व मामले की जांच कर रहे ईडी अधिकारियों के समक्ष अपने बयान दर्ज कराने को कहा है.

ईडी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मई 2017 में धनशोधन का मामला दर्ज किया था.

कार्ति पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आईएनएक्स मीडिया और इनके निदेशकों पीटर और इंद्राणी मुखर्जी व अन्य के नाम शामिल हैं.

कार्ति 2007 में आईएनएक्स मीडिया लिमिटेड को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी आसान बनाने में अपनी भूमिका को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं. उस दौरान उनके पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्तमंत्री थे.

कार्ति पर एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने में सहायता के लिए कथित तौर पर मुबंई की आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) से 3.5 करोड़ रुपये प्राप्त करने का आरोप है. उस दौरान आईएनक्स के संचालक पीटर और इंद्राणी मुखर्जी थे.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment