रक्षा मंत्री ने 1700 करोड़ रूपये के दो रक्षा सौदों को मंजूरी दी.

Last Updated 02 Jan 2018 04:09:51 PM IST

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1700 करोड़ रूपये से अधिक के दो रक्षा सौदों को आज मंजूरी दी जिनमें वायु सेना के लिए लक्ष्य निर्देशित बम और बराक मिसाइलों की खरीद शामिल है.


रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

एक महत्वपूर्ण सौदे में रूस से 240 लक्ष्य निर्देशित बमों की खरीद को हरी झंडी दिखाई गयी है जिस पर 1254 करोड रूपये की लागत आयेगी. वायु सेना लंबे समय से इस तरह के बमों की कमी से जूझ रही थी और ये बम मिलने के बाद उसकी मारक क्षमता काफी हद तक बढ जायेगी.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1700 करोड़ रूपये से अधिक के दो रक्षा सौदों को मंजूरी दी जिनमें वायु सेना के लिए लक्ष्य निर्देशित बम और बराक मिसाइलों की खरीद शामिल है.



दूसरे सौदे में इजरायल की मेसर्स राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम लिमिटेड से 131 बराक मिसाइल खरीदी जायेंगी. इनकी खरीद पर 460 करोड रूपये की लागत आयेगी. सतह से हवा में मार करने वाली ये मिसाइल पोत रोधी मिसाइलों के खिलाफ मिसाइल रोधी पण्राली का काम करेगी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment