कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं 64 ट्रेनें, 21 रद्द, फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर

Last Updated 02 Jan 2018 10:40:06 AM IST

देश की राजधानी में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 300 मीटर दर्ज की गई. कोहरे के चलते 21 रेलगाड़ियां रद्द की गई और 64 देरी से चल रही हैं.


कोहरे की वजह से 21 ट्रेनें रद्द (फाइल फोटो)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह घने कोहरे होने के बावजूद दिन में आसमान साफ रहेगा."

यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस बीच, उत्तरी भारत के कई हिस्सों में कोहरे के चलते 24 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है.

अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता का स्तर 97 फीसदी रहा जबकि दृश्यता 300 मीटर रही.

वहीं, एक दिन पहले सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे का कहर, 500 से ज्यादा उड़ानों में देरी, 23 रद्द 

राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर आज सुबह कोहरे के कारण छह उड़ानें रद्द की गयीं जबकि 60 अन्य के परिचालन में विलंब हुआ. कोहरे के कारण करीब 40 घरेलू और 26 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है.
      
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हालांकि आज हवाईअड्डे पर सामान्य दृश्यता बढ़कर 200 मीटर हो गयी है. पिछले दो दिनों से यहां दृश्यता शून्य थी.
     
आज तड़के रनवे पर दृश्यता सीमा 800 से 1000 मीटर थी. यह पिछले दो दिनों के 50-100 मीटर के मुकाबले बेहतर था.
     
हवाईअड्डे से विमानों को उड़ान भरने के लिए रनवे पर दृश्यता सीमा कम से कम 125 मीटर होनी चाहिए, और उतरने के लिए इसका न्यूनतम 50 मीटर होना आवश्यक है.
    
अधिकारी ने बताया कि पार्किग की अनुपलब्धता के कारण दिल्ली उतरने वाले विमानों को देरी का सामना करना पड़ा. उड़ान भरने की प्रतीक्षा कर रहे विमानों ने  पार्किग स्थानों को घेर रखा था. कोहरे के कारण किसी भी उड़ान को पास के हवाई अड्डों की तरफ नहीं भेजा गया.
    
विस्तारा के चीफ स्ट्रेटजी और कॉमर्शियल ऑफिसर संजीव कपूर ने ट्विटर पर  लिखा, कोहरे के कारण सभी प्रस्थानों को रोक दिया गया है और उड़ान भरने की प्रतीक्षा कर रहे विमानों के कारण आगमन वालों को गेट नहीं मिल रहा.

हालांकि बाद में कोहरा छंट गया और दृश्यता के स्तर में सुधार हुआ.

आईएएनएस/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment