12 घंटे की हड़ताल पर देशभर के 3 लाख डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- सरकारी अस्पताल रहें अलर्ट

Last Updated 02 Jan 2018 10:04:49 AM IST

सरकार के नेशनल मेडिकल कमीशन बिल-2017 के विरोध में देश भर के डॉक्टर मंगलवार को 12 घंटे की हड़ताल पर हैं.


देशभर में 12 घंटे की हड़ताल पर डॉक्टर (File Photo)

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से 12 घंटे तक रोजमर्रा की चिकित्सा सेवाएं बंद रखने के आह्वान के मुद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों से स्वास्थ्य सेवाएं और आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है.
    
भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) को नई संस्था से बदलने के लिए लाए जाने वाले विधेयक के विरोध में आईएमए ने मंगलवार को रोजमर्रा की चिकित्सा सेवाएं बंद रखने का आह्वान किया है. 2.77 लाख चिकित्सक आईएमए के सदस्य हैं.


    
स्वास्थ्य मंत्रालय ने परामर्श में कहा कि हमारी संज्ञान में आया है कि आईएमए 2 जनवरी 2018 को एक-दिवसीय हड़ताल पर होगा. हड़ताल में बड़ी संख्या में चिकित्सकीय पेशेवर शामिल हो सकते हैं. अनुमान लगाया गया है कि इससे रोगियों को अस्पतालों में असुविधा हो सकती है.
    
यह अनुरोध किया जाता है कि रोगी के स्वास्थ्य देखभाल और आपातकालीन सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाए. मंत्रालय ने यह सलाह एम्स, सफदरजंग अस्पताल और केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों को जारी की. मंत्रालय ने अस्पतालों से एक अनुपालन रपट भी मांगी है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment