हिमाचल: मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, वित्त और गृह विभाग रहेंगे मुख्यमंत्री के पास

Last Updated 29 Dec 2017 01:19:33 PM IST

हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के दो दिन बाद आखिरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके 11 मंत्रियों में विभागों का आज बंटवारा हो गया.


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

विभागों के बंटवारे के तहत मुख्यमंत्री के पास वित्त, गृह, सामान्य प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और कार्मिक और योजना विभाग रहेंगे. 

कैबिनेट मंत्रियों में महिंदर सिंह ठाकुर को सिंचाई, जनस्वास्थ्य, बागवानी और सैनिक कल्याण, किशन कपूर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और चुनाव विभाग, वीरेंद्र कंवर को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन विभाग, सुरेश भारद्वाज शिक्षा (उच्च एवं प्राथमिक) और कानून विभाग, अनिल शर्मा को बहुउदेश्यीय परियोजनाएं एवं विद्युत तथा गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत विभाग आवंटित किये गये हैं.

वहीं सरवीन चौधरी को शहरी विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और आवास विभाग, रामलान मारकंडा को कृषि, जनजातीय विकास नियोजन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी, विपिन परमार को स्वास्थय एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद और चिकित्सा शिक्षा एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विक्रम सिंह को उद्योग, श्रम एवं रोजगार, तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण विभाग, गोविंद ठाकुर को परिवहन, वन और युवा खेल विभाग और डॉ राजीव सैजल को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण और सहकारिता विभाग आवंटित किये गये हैं.

शेष सभी अनावंटित विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेंगे.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment