हम भारतीय ग्राहकों का आधार डेटा इकट्ठा नहीं कर रहे : फेसबुक

Last Updated 28 Dec 2017 06:09:06 PM IST

फेसबुक द्वारा भारत में नए यूजर्स से अपने आधार कार्ड में लिखे गए नाम डालने को कहने के एक दिन बाद सोशल मीडिया दिग्गज ने गुरुवार को कहा कि वह लोगों के आधार आंकड़ों को इकट्ठा नहीं कर रही है.


(फाइल फोटो)

फेसबुक ने भारत में नए यूजर्स से अपने आधार कार्ड में लिखे गए नाम डालने को कहने के एक दिन बाद कहा कि उसने एक छोटा सा परीक्षण किया था, जिसमें यूजर्स को अपना असली नाम चुनने में मदद के लिए आधार नंबर में दर्ज नाम डालने की सलाह दी गई थी, ताकि वे अपने मित्रों और परिजनों से आसानी से जुड़ सकें.

कंपनी ने एक बयान में कहा, "कुछ लोगों ने इस परीक्षण की व्याख्या लोगों की आधार से जुड़ी जानकारियां इकट्ठी करने से की है.. जो सही नहीं है."

बयान में कहा गया, "यह परीक्षण जो अब पूरा हो चुका है, इसमें खाता खोलने के लिए एक अतिरिक्त भाषा का विकल्प जोड़ा गया था तथा मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा आसानी से पहचाने जाने के लिए आधार कार्ड में दर्ज नाम डालने की सलाह दी गई थी."



फेसबुक ने हालांकि इस परीक्षण के तहत यूजर्स के आधार नंबर की मांग नहीं थी.

फेसबुक के भारत में 21.7 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं, जबकि दुनिया भर में कुल 2.1 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment