मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मोदी को लिखा पत्र, कहा विधेयक लें वापस

Last Updated 28 Dec 2017 09:57:17 AM IST

तीन तलाक पर देश में चल रही बहस के बीच आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इस सम्बन्ध में संसद में विधेयक पेश नहीं करने की अपील की है.


फाइल फोटो

बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसन नदवी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है, संसद में तीन तलाक के सम्बन्ध में विधेयक पेश नहीं किया जाय. विधेयक पेश करना यदि जरुरी ही है तो पेश करने से पहले इस बारे में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ ही मुस्लिम विद्वानों से राय मशविरा कर लिया जाय.
    
बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने बताया कि नदवी ने दो दिन पहले मोदी को पत्र भेजा है. अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया है.

गौरतलब है कि गत 24 दिसम्बर को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की हुई बैठक में प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया था.

बोर्ड ने कहा था कि तीन तलाक के सम्बन्ध में कोई भी विधेयक सदन की पटल पर लाने से पहले मुस्लिम विद्वानों से विचार विमर्श कर लिया जाय.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment