71 करोड़ से अधिक मोबाइल फोन आधार से जुड़े : सरकार

Last Updated 27 Dec 2017 07:27:09 PM IST

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि करीब 71.24 करोड़ मोबाइल फोन और 82 करोड़ बैंक खातों को आधार नंबर से जोड़ दिया गया है.


मोबाइल फोन आधार से जुड़े (फाइल फोटो)

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आठ दिसंबर 2017 की स्थिति के अनुसार 71.24 करोड़ मोबाइल फोन और 82 करोड़ बैंक खातों को आधार के साथ लिंक कर दिया गया है.

मोबाइल फोनों की इस संख्या में नए और पुन:सत्यापित नंबर शामिल हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि निजी बैंक खातों से आधार को जोड़ने का कार्य धनशोधन निवारण (रिकाडरे का अनुरक्षण) नियमावली, 2005 में किए गए संशोधनों के आधार पर किया जा रहा है.



उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबरों को आधार के साथ जोड़ने का कार्य उच्चतम न्यायालय के छह फरवरी 2017 के आदेश के अनुसरण में किया जा रहा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment