विदेशी फंड लेने वाले एक माह में खोलें खाता

Last Updated 26 Dec 2017 05:48:14 AM IST

गृह मंत्रालय ने विदेशों से कोष प्राप्त करने वाले सभी गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), कारोबारी निकायों और व्यक्तियों से एक माह के भीतर 32 चयनित बैंकों में से किसी भी बैंक की शाखा में खाता खुलवाने का निर्देश दिया है.


विदेशी फंड लेने वाले एक माह में खोलें खाता

इनमें एक विदेशी बैंक भी शामिल है. सरकार का कहना है कि यह कदम पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए है.

मंत्रालय ने इसके साथ ही एनजीओ से यह भी कहा है कि उन्हें प्राप्त कोष का इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों में नहीं होना चाहिए जिससे राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचे. गृह मंत्रालय के आदेशानुसार एनजीओ, कंपनियों और व्यक्तियों को बैंकों में विदेशी सहयोग खाते खुलवाने के निर्देश दिए जाते हैं.

यह बैंक केंद्र सरकार की लोक वित्त प्रबंधन प्रणाली के साथ एकीकृत किए गए हैं. इसका उद्देश्य उच्च स्तरीय पारदर्शिता सुविधा उपलब्ध कराना और जानकारी देने के अनुपालन को आसान बनाना है. विदेशी सहायता (विनियम) अधिनियम-2010 विदेशी कोष को स्वीकार करने के नियम उपलब्ध कराता है. इसमें किसी व्यक्ति, संघ, संगठन या कंपनी द्वारा विदेशी आतिथ्य के प्रबंधन संबंधी नियम शामिल है.

किन बैंकों में खोल सकते हैं खाते
अबू धाबी कमर्शियल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, द कॉसमॉस को-ओपरेटिव बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, साउथ इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कारपोरेशन बैंक, करूर वैश्य बैंक, तमिलनाडु मर्केटाइल बैंक लिमिटेड, कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, यूको बैंक, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, सिटी युनियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक, डीसीबी बैंक लिमिटेड, मणिपुर स्टेट को-ऑप बैंक, विजया बैंक, बांबे मर्केटाइल को-ऑपरेटिव बैंक, यस बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, देना बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, आंधा बैंक और एक्सिस बैंक

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment