क्रिसमस पर मुंबई के यात्रियों को एसी लोकल ट्रेन का तोहफा

Last Updated 25 Dec 2017 01:02:06 PM IST

भारतीय रेलवे ने सोमवार को मुंबई के यात्रियों के लिए देश की पहली वातानुकूलित उपनगरीय लोकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.


क्रिसमस पर मुंबई को एसी लोकल ट्रेन का तोहफा

क्रिसमस के मौके पर और नए साल से पहले देश की पहली एसी लोकल ट्रेन की पहली दौड़ में मीडिया, अधिकारियों और कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं सहित पश्चिम रेलवे के बोरिवली और चर्चगेट के बीच के यात्रियों ने सफर किया.

25 दिसंबर के सार्वजनिक अवकाश के मौके पर इस नई ट्रेन के दीदार के लिए बोरिवली स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. नई रेलगाड़ी का पूर्ण परिचालन 1 जनवरी 2018 से शुरू होगा. इसके रोजाना 12 चक्कर लगेंगे.

पश्चिमी रेलवे प्रमुख के प्रवक्ता रविंदर भाकर के मुताबिक, ट्रेन की सेवाएं (छह वापसी मिलाकर कुल 12) सभी कामकाजी दिनों पर नियमित अंतराल में उपनगरीय क्षेत्र में संचालित की जाएंगी. केवल सप्ताह के अंत में रखरखाव के उद्देश्य से यह परिचालित नहीं होगी.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment