राहुल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक

Last Updated 22 Dec 2017 06:55:57 PM IST

राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) बैठक की अध्यक्षता की.


राहुल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक.

राहुल के पार्टी नेताओं के साथ इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक मुद्दों, 2जी स्पेक्ट्रम मामले पर गुरुवार को आए फैसले पर चर्चा करने की संभावना है.

बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष व राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी और पार्टी के शीर्ष निर्णायक निकाय के सदस्य भाग ले रहे हैं.

कार्यसमिति की बैठक राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के एक सप्ताह के अंदर हो रही है.

हाल ही में आए गुजरात चुनाव के फैसले से पार्टी को कुछ सफलता मिली है. पार्टी ने गुजरात में प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के गृहराज्य में भाजपा को कड़ी चुनौती पेश की.

कांग्रेस अपने कुछ वरिष्ठ नेता के हारने और शहरी क्षेत्रों में ज्यादा मत हासिल नहीं करने की वजह से हारी.



पार्टी ने हालांकि हिमाचल प्रदेश में भी अपनी सत्ता गंवा दी.

राहुल को अगले वर्ष कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के रूप में अगली चुनौती का सामना करना है. कांग्रेस यहां सत्तारूढ़ पार्टी है. पार्टी मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सत्ता हासिल करना चाहती है.

राहुल गांधी आने वाले समय में चुनावों में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए कुछ संगठनात्मक बदलाव कर सकते हैं.

मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में भी अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment