जदयू सांसद एम पी वीरेन्द्र कुमार ने दिया इस्तीफा

Last Updated 21 Dec 2017 05:31:31 AM IST

जदयू के सांसद एम पी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्होंने रास की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.


जदयू के सांसद एम पी वीरेन्द्र कुमार (file photo)

कुमार ने जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा राजग के साथ गठबंधन करने के मुद्दे पर वैचारिक मतभेद को अपने इस्तीफे की मुख्य वजह बताई है.

उन्होंने बताया कि वह राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू को अपना त्यागपत्र भेज चुके हैं.

महागठबंधन से जदयू के अलग होने पर हो गए थे बागी : कुमार ने कहा कि कानूनी तौर पर वह नीतीश कुमार की पार्टी के सदस्य के रूप में उच्च सदन के सदस्य हैं.

बिहार में जदयू, राजद और कांग्रेस के चुनाव पूर्व महागठबंधन से नीतीश कुमार द्वारा जदयू को अलग करने के विरोध में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की अगुआई में कुमार सहित अन्य नेताओं ने बागी रुख अख्तियार कर लिया था.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment