पीएम माफी नहीं मांगेंगे सदन में कुछ नहीं हुआ

Last Updated 21 Dec 2017 05:17:12 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित टिप्पणी को लेकर संसद में जारी गतिरोध बुधवार को भी नजर आया. राज्यसभा की बैठक जहां दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.


राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

कांग्रेस सदस्यों की प्रधानमंत्री से माफी की मांग पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा, कोई भी माफी नहीं मांगने जा रहा क्योंकि यहां कुछ नहीं हुआ और इस सदन में कोई बयान नहीं दिया गया है. लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया.

हालांकि कांग्रेस के सदस्यों ने इस मुद्दे पर अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री से माफी नहीं, स्पष्टीकरण की मांग कर रहे हैं. हंगामे के कारण दोनों सदनों में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं चल पाया. 

राज्यसभा की कार्यवाही इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment