प्रदूषण के कारण वर्षा जल अम्लीय हो गया : सरकार

Last Updated 20 Dec 2017 07:06:59 PM IST

सरकार ने आज बताया कि प्रदूषण के कारण देश के कई हिस्से में वर्षा जल अम्लीय होती जा रही है और खासकर पिछले एक दशक में वर्षा जल में अम्लीयता बढ़ी है.


प्रदूषण के कारण वर्षा जल अम्लीय

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री वाई एस चौधरी ने बताया कि प्रदूषण के कारण बारिश अम्लीय होता जा रहा है. उनसे पूछा गया था कि क्या भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्ण देशीय मौसम विज्ञान संस्थान ने पाया है कि वर्षा जल अम्लीय होती जा रही है.

चौधरी ने 1981-2012 के दौरान किए गए अध्ययन का हवाला दिया जिसमें बताया गया कि पोटेंशियल ऑफ हाइडोजन (पीएच) में कमी आती जा रही है. इस स्केल से पता चलता है कि कोई पदार्थ कितना अम्लीय या क्षारीय है. ज्यादा अम्लीय पदार्थ में कम पीएच होता है.



एक सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने कहा, वर्ष 1981-2012 के अध्ययन से पता चलता है कि पीएच की मात्रा में भारत के सभी दस वैश्विक वातावरण प्रेक्षण (जीएडब्ल्यू) स्टेशनों पर कमी आती जा रही है.

उन्होंने कहा कि पिछले दशक में यह रूख काफी महत्वपूर्ण रहा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment