इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड शो के एंकर सुहैब इलियासी को उम्र कैद की सजा

Last Updated 20 Dec 2017 04:03:41 PM IST

पत्नी की हत्या के दोषी पूर्व टीवी प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी को दिल्ली की एक कोर्ट ने आज उम्र कैद की सजा सुनाई.


सुहैब इलियासी (फाइल फोटो)

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने क्राइम शो इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड से देशभर में पहचान बनाने वाले सुहैब इलियासी को पत्नी अंजू की हत्या के अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

सरकारी वकील ने मामले में दोषी करार दिए गए सुहैब  के लिए फांसी की सजा की मांग की, लेकिन उसने खुद को बेकसूर बताया.

11 जनवरी 2000 को सुहैब की पत्नी अंजू की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई थी. सुहैब और अंजू साल 1989 में जामिया मिलिया इस्लामिया में एक साथ पढ़े थे, तभी दोनों के बीच प्यार हुआ था.

अंजू के घर वालों ने इस संबंध को लेकर विरोध किया था. इसके बाद दोनों लंदन चले गए. घर वालों के विरोध के बावजूद सुहैब और अंजू ने 1993 में लंदन में शादी कर ली. सुहैब ने अपने गुनाह की जो स्क्रिप्ट तैयार की वह बेहद ही शातिराना थी. उसने अपने गुनाह और गुनाह के निशान को इस कदर मिटाया कि एक बार तो उसकी कहानी पर सबको यकीन होने लगा था, लेकिन अंजू के परिजनों ने सुहैब पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था.

परिजनों की प्राथमिकी के बाद पुलिस की गहन जांच-पड़ताल में उसकी स्क्रिप्ट झूठी साबित हुई और उसे पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

समयलाइव डेस्क/वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment