गुजरात, हिमाचल का जनादेश हमें स्वीकार: राहुल

Last Updated 18 Dec 2017 05:15:47 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस जनादेश को स्वीकार करते हैं और दोनों राज्यों की नयी सरकारों को बधाई भी देते हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद ट्वीट करते हुए यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कांग्रेस पार्टी जनादेश को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नयी सरकार को बधाई देती है. उन्होंने यह भी कहा कि वह गुजरात और हिमाचल की जनता को इस बात के लिये धन्यवाद देते हैं कि उसने तहे दिल से प्यार किया है.
        
गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह उनके प्रति गर्व का भाव महसूस करते हैं. 
       
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने गरिमा के साथ लड़ाई लड़ी और अपना आक्रोश व्यक्त किया इसलिये आप अपने प्रतिद्वंदियों से अलग हैं. आपने सबको बता दिया कि कांग्रेस की असली ताकत उसकी शालीनता और साहस है.



गुजरात में कांग्रेस ने गांधी के नेतृत्व में पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है और भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में कम सीटों पर विजय मिली है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment