कांग्रेस-NCP गठबंधन होता तो गुजरात के नतीजे अलग होते: प्रफुल्ल पटेल

Last Updated 18 Dec 2017 12:23:04 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि यदि कांग्रेस का एनसीपी से गठबंधन होता तो गुजरात नतीजें अलग ही होते.


एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (फाइल फोटो)

पटेल ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "अगर उन्होंने (कांग्रेस) एनसीपी के साथ गठबंधन किया होता तो वह लाभप्रद हो सकता था और तस्वीर कुछ अलग हो सकती थी."

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की कमजोर पकड़ भी उसकी नाकामी का कारण बनी है.

उन्होंने कहा, "भाजपा की मौजूदगी सभी ग्रामीण इलाकों में है, जबकि कांग्रेस के मामले में ऐसा नहीं है और इस तरह वे जीत हासिल नहीं कर पा सकेंगे."



राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सोमवार को हो रही मतगणना में एक बार फिर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है लेकिन पिछली बार के मुकाबले उसकी स्थिति सुधरी है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment