तीन तलाक पर कानून परेशान करने के लिए नहीं: नकवी

Last Updated 17 Dec 2017 03:06:31 PM IST

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि तीन तलाक पर कानून किसी को परेशान करने के लिए नहीं है.


अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी राजस्थान के अलवर जिले में किशनगढ़बास में साढ़े ज्ञारह हजार करोड़ रूपए की छह विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के अवसर पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि तील तलाक को दंडनीय अपराध बनाने वाला प्रस्तावित विधेयक किसी को परेशान करने के लिए नहीं लाया जा रहा है बल्कि इसका मकसद मुस्लिम महिलाओं को संवैधानिक अधिकार दिलाना और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है.



उन्होंने तीन तलाक को बड़ी सामाजिक कुरीति बताते हुए कहा कि इससे बहुत तरह की समस्याएं पैदा होती हैं जिन्हें दूर करना जरूरी है.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुयी बैठक में तीन तलाक को दंडनीय अपराध करार देने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment