मोदी ने पूर्वोत्तर में सड़कों और राजमार्गों के लिए 90 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की

Last Updated 16 Dec 2017 06:09:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वोत्तर में अगले दो से तीन वर्षो के दौरान सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों के सुधार के लिए आज 90 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

मोदी ने पश्चिमी मेघालय में तुरा और शिलांग को जोड़ने वाले 271 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग को राष्ट्र को समर्पित किया. यह राजमार्ग दो लेन का है.

प्रधानमंत्री के एक दिन के पूर्वोत्तर दौरे का दूसरा पड़ाव मेघालय था. इससे पहले वह मिजोरम गए.

भाजपा की एक रैली में मोदी ने कहा, अगले दो-तीन वर्षो में विशेष सड़क विकास परियोजना (एसएआरडीपी) के तहत करीब 60,000 करोड़ रुपये का निवेश और भारतमाला के तहत 30,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है ताकि पूर्वोत्तर के राज्यों में राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास हो सके.   



उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे पूर्वोत्तर में 32,000 करोड़ रुपये की लागत से 4,000 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को मंजूरी प्रदान की है.

मोदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में करीब 14,000 करोड़ रुपये की लागत से 1,200 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है.

देखें वीडियो-


 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment