अमित शाह को राज्यसभा में अग्रिम पंक्ति में जगह

Last Updated 15 Dec 2017 07:14:10 PM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को राज्यसभा में अपनी शुरुआत की. शाह को प्रधानमंत्री व सदन के नेता के लिए आरक्षित सीटों के साथ अग्रिम पंक्ति में जगह मिली है.


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह सदन की कार्यवाही शुरू होने से चंद मिनट पहले पहुंचे. भाजपा सदस्यों ने मेज थपथपाकर व तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

शाह अपने गृह राज्य गुजरात से अगस्त में राज्यसभा के लिए चुनकर आए हैं. शाह को दूसरे ब्लॉक की सीटों में सामने की सीट दी गई. इस जगह पर पहले एम. वेकैंया नायडू बैठते थे. शाह यहां मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद व थावरचंद गहलौत के साथ बैठेंगे.

सदस्यों को उनकी वरिष्ठता के अनुसार सीट दी जाती है.



इससे पहले शाह के संसद भवन पहुंचने पर कई केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा सांसदों ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने शाह को पुष्पगुच्छ भी भेंट किए. इसके बाद शाह प्रधानमंत्री से मिलने प्रधानमंत्री कार्यालय गए.

भाजपा सूत्रों ने कहा कि शाह की मौजूदगी सदन में ज्यादातर भाजपा सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चत करेगी.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment