मोदी ने की मिस्र में मस्जिद पर हुए आतंकी हमले की निंदा

Last Updated 25 Nov 2017 01:52:02 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिस्र में एक मस्जिद पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का पुरजोर समर्थन करता है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

इस हमले में कम से कम 235 लोग मारे गए हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, मिस्र में एक प्रार्थना स्थल पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले की सख्त निंदा करता हूं. बेकसूर लोगों की जान जाने पर हमारी गहरी संवदेनाएं. 

उन्होंने कहा कि भारत सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का पुरजोर समर्थन करता है और मिस्र के लोगों और वहां की सरकार के साथ खड़ा है.

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि भारत सरकार आतंकवाद के इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करती है.

उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और भारत के लोग मिस्र के लोगों और वहां की सरकार के साथ खड़े हैं.

सुषमा ने की निंदा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मिस्र के विदेश मंत्री से फोन पर बात की और उत्तरी सिनाई प्रांत में एक मस्जिद पर हुए भयावह आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. हमले में 235 नमाजी मारे गये.

सुषमा ने ट्वीट किया, मैंने मिस्र के विदेश मंत्री (सामेह शौकरी) से अभी बात की है और हमारे प्रधानमंत्री की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट का भी उल्लेख किया, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मिस्र को भारत के समर्थन को दोहराया गया.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment