संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से 5 जनवरी तक

Last Updated 24 Nov 2017 11:40:32 AM IST

संसद का शीतकालीन सत्र आगामी 15 दिसम्बर से शुरू होगा और पांच जनवरी तक चलेगा.


(फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की आज सुबह हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया.

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि शीतकालीन सत्र में 14 बैठकें होंगी. सत्र के दौरान 25 और 26 दिसम्बर को दो दिन क्रिसमस का अवकाश रहेगा.

संसद का शीतकालीन सत्र सामान्य तौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाता है. इससे पहले सत्र के आयोजन में विलंब को लेकर सरकार को विपक्ष की काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी.

विपक्ष का कहना था कि गुजरात विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में सत्र को टाला जा रहा है. एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ने हालांकि विपक्ष की आलोचनाओं के प्रत्युत्तर में कहा था कि पूर्व में संसदीय सत्र बुलाने में विलंब होता रहा या पहले ही इसे आयोजित किया जाता रहा था, ताकि चुनाव में कोई व्यवधान न हो सके.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment