लश्कर, जैश के विशेष आतंकी क्षेत्र खत्म हों : भारत

Last Updated 21 Nov 2017 07:07:32 PM IST

भारत ने कहा है कि अफगानिस्तान की स्थिरता और सुरक्षा पूरे क्षेत्र से जुड़ी है. अपने इस कथन के साथ ही भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 'विशेष आतंकवादी क्षेत्रों' का सफाया करने की मांग की है, जहां लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे आतंकवादी संगठनों ने अपने ठिकाने बना रखे हैं.


(फाईल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के स्थायी उपप्रतिनिधि तन्मय लाल ने सोमवार को एक चर्चा के दौरान कहा, "अंतर्राष्ट्रीय कानून के खिलाफ गतिविधियां संचालित करने वाले तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, इस्लामिक स्टेट (आईएस), अलकायदा और एलईटी और जेईएम जैसे उसके सहयोगी गुटों को अफगानिस्तान के बाहर जो समर्थन मिलता है, उससे निपटने की जरूरत है."

लाल ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, "अफगानिस्तान के बाहर मौजूद विशेष आतंकवादी क्षेत्रों, सुरक्षित पनाहगाहों और शरणस्थलों को खत्म करना जरूरी है."

उन्होंने कहा, "वैश्विक आतंकवाद से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के व्यापक, अटल और एकजुट कदम की जरूरत है."

उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान की सुरक्षा और स्थिरता पूरे क्षेत्र से जुड़ी है."

लाल ने क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने के लिए पर्याप्त कदम उठाने में नाकाम रहने को लेकर संयुक्त राष्ट्र की आलोचना भी की.

लाल ने कहा, "इस समय जब इस विषय पर चर्चा जारी है, हमें अफगानिस्तान को आईएस से नए खतरों के बारे में पता चला है."

उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान में जहां आतंकवादी हमलों की व्यापकता बेतहाशा बढ़ गई है और आतंकवादी अफगानिस्तान के लोगों के संसाधनों और इलाकों पर कब्जा जमा रहे हैं, यहां इस निकाय में हमें कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आ रहा."



उन्होंने कहा, "सुरक्षा परिषद में अभी भी इस बात पर बहस हो रही है कि नए (आतंकवादी) सरगनाओं के नाम (प्रतिबंधित सूची में) जोड़े जाएं या नहीं या तालिबान के मृत सरगना की संपत्ति जब्त की जाए या नहीं."

अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को तालिबान के नए सरगना मुल्ला हैबतुल्ला अखुन्दजदा को प्रतिबंधित सूची में डालने को कहा है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment