पाकिस्तानी फायरिंग सीमा पर शांति में बाधक : सेना

Last Updated 19 Nov 2017 03:08:56 AM IST

जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई में सीमा पार से आए छह आतंकवादियों के मारे जाने के बीच पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने भारतीय सैन्य संचालन महानिदेशक से बिना किसी तय कार्यक्रम के बात की.


पाकिस्तानी फायरिंग सीमा पर शांति में बाधक

इसमें भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की जाने वाली फायरिंग सीमा पर शांति बनाये रखने में बाधक है.

भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने पाकिस्तानी जनरल से साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तानी सेना के शीर्ष नेतृत्व और नियंत्रण रेखा पर तैनात उसके सैनिकों के बीच तालमेल की कमी के कारण पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के कार्रवाई की जाती है जो नियंत्रण रेखा पर शांति तथा स्थिरता बनाए रखने में बाधक है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना को तालमेल में इस कमी को दूर करना होगा जिससे कि सीमा पर शांति कायम रखी जा सके.

सेना की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेश्क ने शाम पांच बजे ले. जनरल भट्ट से हॉटलाइन पर संपर्क साधा और आरोप लगाया कि भारतीय सेना बिना वजह फायरिंग कर नागरिक ठिकानों को निशाना बना रही है.

ले. जनरल भट्ट ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment