जीवन स्तर सुधारने पर ध्यान दें अधिकारी : मोदी

Last Updated 18 Nov 2017 05:57:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले दो साल में लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए ग्रामीण आवास योजना पर विशेष ध्यान केंद्रित कर काम करने का शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

मोदी ने ग्रामीण आवास, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, कोयला तथा बिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुए काम की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार की योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर निर्धारित समय में इन परियोजनाओं को पूरा किया जाना चाहिए.

करीब ढाई घंटे चली बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय, नीति आयोग तथा संबद्ध मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों ने शिरकत की.

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में काम की प्रगति को उल्लेखनीय बताया और कहा कि इसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है और अब तक 81 प्रतिशत बस्तियों को इससे जोड़ा जा चुका है.

शेष बस्तियों को इस योजना से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. मोदी ने कहा कि केंद्रीय बजट को पेश करने के समय में बदलाव से जन विकास की योजनाओं को फायदा हो रहा है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले समय में लोगों को इससे ज्यादा लाभ मिलेगा.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment